बांदा, नवम्बर 8 -- बांदा। संवाददाता बबेरू थाने के परसौली गांव निवासी भइयालाल खेत की सिंचाई कर रहा था। तभी गांव का ही सुल्ली आया और खेत की सिंचाई मांगी। सिंचाई बड़े भाई को देने की बात कही तो गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर लाठी से कई वार किए, जिससे उसे गंभीर चोंटे आईं। गुहार लगाने पर आसपास के लोगों ने बचाया। वह धमकाते हुए भाग गया। पुलिस ने सुल्ली के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...