जहानाबाद, मई 15 -- धान के सीजन शुरू होने के पहले सिंचाई की व्यवस्था में जुटे किसान किसानों ने बताया कि ऊपर से चलने वाला मोटर या नलकूप अधिक से अधिक 50 फीट नीचे से पानी उठा पता है मखदुमपुर, निज संवाददाता। प्रखंड मे कृषि कार्य पूरी तरह मानसून और नलकूप पर आश्रित है। लेकिन वर्तमान समय में भूजल स्तर लगातार नीचे जा रहा है। इस परिस्थिति में परंपरागत नलकूप अब अतीत की वास्तु बन कर रह गया है। इस परिस्थिति में किसान लोगों को गहरी बोरिंग के साथ समर्सिबल मोटर का सहारा लेना पड़ रहा है। किसानों ने बताया कि ऊपर से चलने वाला मोटर या नलकूप अधिक से अधिक 50 फीट नीचे से पानी उठा पता है । लेकिन जब धान का सीजन शुरू होता है तो भूजल काफी नीचे चला जाता है। उस स्थिति में नलकूप का उपयोग नहीं हो पता है। बुजुर्ग किसान अखिलेश शर्मा ने बताया कि हम लोगों के जीवन में ही पहल...