पलामू, अगस्त 26 -- हरिहरगंज, प्रतिनिधि। हरिहरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत जगदीशपुर गांव में सिंचाई के लिए लगे सोलर पंप सेट से रविवार की रात अज्ञात चोरों ने तीन सोलर प्लेट की चोरी कर ली है। भुक्तभोगी किसान रामविलास मेहता एवं शिवपूजन मेहता ने बताया कि मामले की जानकारी थाना को भी दिया है। शिवपूजन ने बताया कि सोलर पंप सेट से सब्जी, एवं अन्य फसल करते है, सोमवार की सुबह जब खेत पर गए तो तीन सोलर प्लेट गायब था। उन्होंने कहा कि सोलर प्लेट चोरी हो जाने के बाद अब सिंचाई को लेकर भी संकट उत्पन्न हो गया है। उन्होंने पुलिस से चोरों को जल्द पकड़ने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...