समस्तीपुर, जून 9 -- खानपुर, निज संवाददाता। प्रखंड के किसान अपने खेतों की सिंचाई करने के लिए दर दर भटक रहे हैं। इस प्रखंड के 19 पंचायतों में सभी राजकीय नलकूप बंद पड़े हैं। खानपुर प्रखंड के विभिन्न गांव के किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध नहीं है। किसान ऊंची कीमत पर अपने खेतों की सिंचाई करने के लिए निजी पंपसेट का सहारा ले रहे हैं। जब कि सभी पंचायत में सरकारी राजकीय नलकूप हैं। लेकिन सभी के सभी बंद पड़े हैं। खानपुर प्रखंड में बंद पड़े स्टेट ट्यूबवेल को चालू कराने की दिशा में अधिकारी द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। जिसको लेकर किसानों में रोष बढ़ता जा रहा है। इस बाबत बीएओ मोहित कुमार पासवान ने बताया की खानपुर प्रखंड के सभी पंचायतों में राजकीय नलकूप हैं। लेकिन सभी के सभी बंद पड़े हैं। इसकी देख रेख संबंधित पंचायत के मुखिया के अधीन है। जानका...