गाजीपुर, जून 13 -- दुल्लहपुर। क्षेत्र के हृदयपुर (नायकडीह) गांव में बुधवार की शाम बाजरे के खेत की सिंचाई के दौरान किसान 65 वर्षीय बिरजू राम की मौत हो गई। लोगों का कहना था कि गर्मी के कारण उनकी मौत हुई है। हालांकि परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए ही अंतिम संस्कार कर दिया। परिजनों ने बताया कि बिरजू राम बुधवार की शाम घर से कुछ ही दूरी पर धान की नर्सरी तथा बाजरे के खेत में सिंचाई के लिए पाइप फैला रहे थे। हीट स्ट्रोक से उनकी मौत हो गई। घटना के बाद पत्नी कमली देवी का रो रोकर बुरा हाल हो गया। बिरजू का इकलौता पुत्र दिल्ली में कोई प्राइवेट काम करता है। सूचना पाकर गुरुवार की सुबह घर पहुंचा तथा पिता का दाह संस्कार कर दिया। बहलोलपुर चौकी प्रभारी सर्वजीत यादव ने बताया कि इस तरह के घटना की कोई सूचना नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...