प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 11 -- गोतनी, हिन्दुस्तान संवाद। कुंडा नगर पंचायत के राकेश तिवारी उर्फ बड़ेलाल, प्रकाश तिवारी, राजेन्द्र प्रसाद पांडेय का खेत कोतवाली के करीम नगर में है। किसानों ने अपने खेतों की सिंचाई के लिए नलकूप लगवाए हैं, वहीं एक कमरे में सिंचाई का सारा सामान रख कर ताला बंद किए थे। गुरुवार की रात चोर कमरे का ताला तोड़कर सारा सामान ले जाने के फिराक में थे फिर जाने क्या हुआ वह लोग सामान इधर-उधर फेंक कर भाग निकले। किसी का सामान तालाब में किसी का खेत में किसी का नाले में किसी का स्कूल के पास फेंक मिला। सुबह नकलूप की देख-रेख करने वाला नन्हें पाल पहुंचा तो सामान गायब देख और इधर-उधर बिखरा देख सन्न रह गया। पीड़ितों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...