फतेहपुर, दिसम्बर 9 -- फतेहपुर। सिंचाई कालोनी में व्याप्त समस्याओं का निस्तारण लंबे समय से न होने के साथ ही अफसर द्वारा नोटिस जारी करने पर कर्मचारियों का गुस्सा फूट पड़ा। मंगलवार को कर्मचारियों ने सिंचाई खंड कार्यालय में घेराव कर अनिश्चितकालीन धरना जारी कर दिया। नारेबाजी के साथ कर्मचारी समस्याओं के निस्तारण की मांग करते रहे। वहीं तीन दिन में समस्याओं का निस्तारण कराए जाने के आश्वासन पर कर्मियों ने धरना समाप्त किया। मिनिस्टीरियल एसोसिएशन इरिगेशन डिपार्टमेन्ट के तत्वाधान में बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने अधिशासी अभियन्ता सिंचाई खण्ड के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया। कर्मचारियों का आरोप था कि समस्याओं के निस्तारण की शिकायत किए जाने के बावजूद समाधान नहीं कराया जाता। जिससे कालोनी में निवास करने वाले कर्मियों के परिवारों को खासी परेशानियों का सामना...