फतेहपुर, जनवरी 7 -- हुसैनगंज। कंपकंपाती सर्दी की भेंट एक और हरखू चढ़ गया। खेत में सिंचाई करने के लिये गया किसान खेत की मेड़ पर ही अचेत हो ऐसा गिरा कि फिर उठ नहीं पाया। काफी देर बाद जब घर न लौटा तो परिजनों ने सुध ली। अचेतावस्था में परिजन सीएचसी ले गए जहां से उसे रेफर कर दिया गया। परिजन अस्पताल ले जा रहे थे लेकिन किसान ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। हुसैनगंज थाना के रामपुर मजरे लकड़ी बसावनपुर निवासी 47 वर्षीय कमलेश कोरी खेतों में सिंचाई करने के लिये गया था। वहीं बेहोश होकर गिर पड़ा। आस पास कोई नहीं था। काफी देर तक घर न लौटने पर परिजन मौके पर पहुंचे। कमलेश खेत की मेड़ पर बेहोश पड़ा था। आनन-फानन में परिजन हुसैनगंज सीएचसी ले गए। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल से भी डाक्ट...