महोबा, दिसम्बर 18 -- महोबकंठ। खेत की सिंचाई करते समय किसान की हालत बिगड़ गई जिसे परिजन उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। थाना क्षेत्र के दिदवारा गांव निवासी 65 वर्षीय ग्याप्रसाद बुधवार की रात्रि को खेत में सिंचाई करने गया था। काफी देर तक जब किसान वापस घर न पहुंचा तो परिजन खेत पहुंचे तो खेत में किसान पड़ा था जिसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। किसान की मौत की सूचना पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...