बेगुसराय, मई 4 -- बेगूसराय। सिंघौल थाने की पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। सिंघौल निवासी रामदेव सदा के 45 वर्षीय पुत्र सुपारी सदा तथा रामखेलावन शर्मा के 44 वर्षीय पुत्र सुनील शर्मा को पुलिस ने विशेष छापामारी अभियान के दौरान दबोच लिया। थानाध्यक्ष चंद्रकांत कुमार सिंह ने बताया कि दोनों आरोपितों के खिलाफ न्यायालय द्वारा वारंट जारी किया गया था। पुलिस टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...