समस्तीपुर, जनवरी 30 -- सिंघिया। प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत समिति भवन के सभागार में गुरुवार को पंसस की बैठक होगी। बीडीओ विवेक रंजन ने बताया कि बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 के तहत योजनाओं के संचालन के लिए 15वीं एवं 6वीं मद की योजनाओं का चयन व अनुमोदन के साथ शिक्षा, चिकित्सा, आपूर्ति, मनरेगा,पीएम आवास,पंचायतों के विकास सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी। बैठक की जानकारी संबंधित पदाधिकारियों, कर्मियों व जनप्रतिनिधियों को दे दी गई है। बैठक 11.30 बजे शुरू होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...