समस्तीपुर, नवम्बर 15 -- सिंघिया। प्रखंड व नपं क्षेत्र में विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत से कार्यकत्र्ताओं में जश्न का माहौल है। खासकर भाजपा कार्यकर्ताओं में अधिक खुशी व्याप्त है। कार्यकर्ताओं ने समर्थकों के साथ पटाखे दागकर व रंग गुलाल लगाकर जश्न मनाया। मौके पर जुटे समर्थकों के बीच मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाईयां दी। भाजपा के उत्तरी मंडल अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह, कौशल सिंह, अमरनाथ सिंह, संजय कुंवर, सर्वेश्वर सिंह, मुरारी सिंह, अंकित सिंह बिट्टू, निशांत कुमार परमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष अरूण शेखर कुंवर, अनिल सिंह, पूर्व उप प्रमुख रौशन सिंह, उप प्रमुख रिंकू सिंह, बिमल राय, ब्रजभूषण यादव आदि ने विधायक बीरेन्द्र कुमार व हसनपुर से निर्वाचित विधायक राजकुमार राय को जीत पर बधाई दी है। सभी ने विधायक से क्षेत्र विकास को लेकर संचालित कार्य में तेजी...