लखीमपुरखीरी, नवम्बर 9 -- हादसा देख वहां लोगों की भीड़ लग गई। तभी वहां पहुंचे ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अमनदीप सिंह और एक समाजसेवी मोबीन ने अपनी गाड़ियों से सबको निघासन सीएचसी पहुंचाया। वहां दीपू और धीरज को मृत घोषित करते हुए प्रियंका और चांदनी के सिर में गंभीर चोट होने से उनको जिला अस्पताल रेफर कर दिया। अवी को हल्की चोटें आई हैं। घटना के दौरान ई रिक्शा पलट गया और उसका चालक भाग गया। निघासन कोतवाल महेश चंद्र और सिंगाही एसओ अजीत कुमार सहित पुलिसकर्मी सीएचसी पहुंचे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...