लखीमपुरखीरी, नवम्बर 14 -- कस्बे के रामलीला मेले में शुक्रवार शाम रावण वध करके उसका प्रतीक पुतला जलाया गया। युद्धभूमि में डटी राम और रावण की सेनाओं के बीच भयंकर युद्ध हुआ। रावण बार-बार जीवित हो जाता था। विभीषण के बताने पर भगवान राम ने रावण की नाभि में बाण मारकर उसका अंत कर दिया। इसके बाद मुख्य अतिथि विधायक शशांक वर्मा ने अग्निबाण छोड़कर रावण के पुतले का दहन किया। इसके साथ ही माहौल श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा और सतरंगी आतिशबाजी ने मन मोह लिया। इस दौरान उत्तम मिश्रा, प्रदीप पुरवार, सुनील बत्रा, श्रीराम सिंह, ध्रुव वर्मा, श्याममोहन दीक्षित, यदुवेंद्र अवस्थी, मेला कमेटी अध्यक्ष सचिंद्र शाह, महामंत्री प्रवीण शाह, नृपराज शाह, अनुराग शुक्ला समेत पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...