लखीमपुरखीरी, जून 3 -- सिंगाही। ग्राम पंचायत नौरंगाबाद गांव स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय अमृत स्टेडियम में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे एसओ अजीत कुमार ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया। इस अवसर पर थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है और एक स्वस्थ मस्तिष्क से ही स्वस्थ समाज का निर्माण संभव है। खेलकूद न केवल स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होते हैं, बल्कि इससे टीम भावना का विकास होता है, जो हमें आपसी सहयोग और सेवा भावना की प्रेरणा देता है। उद्घाटन समारोह में नौरंगाबाद बी-पैक्स साधन सहकारी समिति के अध्यक्ष राकेश तिवारी, प्रधान प्रतिनिधि यदुवेंद्र कुमार अवस्थी, ओमप्रकाश पाल, डॉ. पौरुष गुप्ता, विनोद कुमार गुप्ता, नरेश कुमार यादव, अभय राज...