लखीमपुरखीरी, नवम्बर 5 -- खीरी टाउन। खीरी स्टेट फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बुधवार को भूमि स्पोर्टिंग क्लब सिंगाही और गोला घोसियाना के बीच खेला गया। इस फाइनल मुकाबले को सिंगाही की टीम ने 2-1 से जीत लिया। सांसद उत्कर्ष वर्मा,पूर्व सांसद ज़फ़र अली नकवी, मोनिष नकवी और पूर्व चेयरमैन फहीम अहमद ने खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस बेहद रोमांचक मुकाबले के पहले हाफ में सिंगाही की टीम ने एक गोल किया। जबकि दूसरे हाफ में सिंगाही की टीम ने पेनाल्टी शूट के द्वारा दूसरा गोल दाग दिया। गोला की टीम दूसरे हाफ के 32 वें मिनट में एक गोल कर सकी। मैच की समाप्ति तक सिंगाही की टीम ने अपनी बढ़त बरकरार रखते हुए मैच को 2-1 से जीत लिया। इस तरह सिंगाही की टीम खीरी स्टेट फुटबॉल टूर्नामेंट की विजेता बन गई। आयोजक कमेटी इलेवन स्टार की तरफ से विनर टीम को ब...