गिरडीह, सितम्बर 16 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। 28 राज्यों के वस्तुओं को लेकर शहर के झंडा मैदान में सिंगापुर सिटी कार्निवल मेला सोमवार से शुरु हो गया। इसका उद्घाटन कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सतीश केडिया ने किया। सिंगापुर सिटी कार्निवल शहर ही नहीं जिले में पहली बार आया है। इसके प्रवेश द्वार को प्लेन जैसा आकर्षक रुप दिया गया है। अंदर सेल्फी जोन है, जिसमें ऐफ़िल टावर, दुबई का बुर्ज खलीफा और मलेशिया का ट्विन टावर को प्रदर्शित किया गया है। पूरे 22 दिनों तक चलनेवाले इस मेले के आयोजन का खास उद्देश्य यह है कि भागदौड़ की जिंदगी में शहर को सुकून का पल और स्वदेशी को भी बढ़ावा देना है। महिलाओं और बच्चों के मनोरंजन पर मेला का खास ध्यान है। आयोजक फ़िरदौश और रोहित चौरसिया ने कहा कि मेला प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से रात्रि 10 बजे तक चलेगा। देश के कोने- कोने से ...