महाराजगंज, जून 19 -- ठूठीबारी, हिन्दुस्तान संवाद। सिंगापुर भेजने के नाम पर 11 लोगों से 25 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। ठूठीबारी कस्बा निवासी पीड़ित शख्स की याचिका पर इस मामले में कोर्ट ने केस दर्ज कर जांच करने का निर्देश दिया है। ठूठीबारी पुलिस ने कुशीनगर के जटहा बाजार निवासी आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ठूठीबारी कस्बा निवासी नसरुद्दीन जोलहा ने सिंगापुर भेजने के नाम पर 25 लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाते हुए कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी। पीड़ित ने बताया कि मठियां प्रसिद्ध तिवारी थाना जटहां बाजार-कुशीनगर निवासी उसका एक पुराना परिचित खुद को एजेंट बताता था। उसने विदेश भेजने का झांसा देकर उसके सहित 11 लोगों के नाम पर 25 लाख रुपये लिए, जिसमें 18.20 लाख बैंक खाते में और 6.80 लाख नकद दे दिया ग...