छपरा, नवम्बर 10 -- डोरीगंज। एक संवाददाता राघव सेवा संस्थान सिंगही का त्रिदिवसीय नाट्य सांस्कृतिक समारोह प्रारंभ हुआ। विधिवत उद्घाटन गड़खा विधायक व पूर्व मंत्री सुरेंद्र राम ,जिप अध्यक्ष जयमित्रा देवी,साहेब कंस्ट्रक्शन के बबन राय,पोर्स के डायरेक्टर अतुल प्रताप उर्फ रंजीत राय , शांति लाल फार्म के गुड्डू कुमार, मुखिया प्रतिनिधि मनोज सिंह , सोनपुर प्रमुख प्रतिनिधि अभिषेक कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर के किया।इस अवसर पर बोलते हुए पूर्व मंत्री सुरेंद्र राम ने कहा कि नाटक संवाद सम्प्रेषण का सबसे उत्तम कला ह। जयमित्रा देवी ने कहा सिंगही का नाट्य प्रस्तुति पुरे क्षेत्र में सबसे अनुठा है। इसके पूर्व संस्थान के अध्यक्ष अखिल तिवारी ने अध्यक्षीय संबोधन किया। तत्पश्चात संस्था के सचिव संजय कुमार शिक्षक ने सचिव का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। रा...