वाराणसी, जून 30 -- देवर पर मारपीट का आरोप, मुकदमा रोहनिया। मोहनसराय निवासी महिला ने देवर पर मारपीट का आरोप लगाते हुए रोहनिया थाने में केस दर्ज कराया है। सीमा ने बताया कि शनिवार दोपहर देवर वसीम ने गाली दी। विरोध करने पर बाल पकड़ कर घसीटते हुए घर से बाहर लाया। मारपीट करने लगा। बच्चे बीचबचाव में आए तो उन्हें भी मारा पीटा। वर्चस्व के लिए मारपीट, केस सारनाथ। पर्यटन स्थल सारनाथ के मुख्य चौराहे पर रविवार को वर्चस्व को लेकर मनबढ़ों ने दो लोगों को जमकर पीट दिया। बरईपुर निवासी भुक्तभोगी गणेश राजभर एक साड़ी की दुकान पर काम करता है। उसने पुलिस को बताया कि वह अपने एक परिचित अनुज को लेकर बुद्ध मंदिर की तरफ जा रहा था। तभी बरईपुर निवासी हरिओम पांडेय, गोला (सारनाथ) निवासी वीरेंद्र यादव उर्फ बबलू, अरवल, विक्रमगंज रोहतास (बिहार) निवासी वरुण पांडेय, सोनू बहा...