वाराणसी, मई 9 -- सड़क दुर्घटना में घायल महिला की मौत चौबेपुर। शाहपुर गांव के पास हाईवे पर पहली मई को अनियंत्रित कार से कुचलने से बेटे की मौत हो गई थी। मां गम्भीर रूप से घायल हो गई थी। शुक्रवार सुबह महिला की भी मौत हो गई। शाहपुर गांव निवासी अच्छे लाल की पत्नी 35 वर्षीय रानी देवी अपने 12 वर्षीय पुत्र शिवम को पूर्व माध्यमिक विद्यालय चौबेपुर भेजने के लिए गांव के बाहर बस का इंतजार कर रही थी। तभी अचानक एक अनियंत्रित कार मां बेटे को कुचलते कुछ दूर जा कर एक गड्ढे में पलट गई थी। ग्रामीणों ने एम्बुलेंस से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतपुर पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने शिवम को मृत घोषित कर दिया था। घायल रानी देवी को हरिवल्लभपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान शुक्रवार प्रातः मौत हो गई। कार चालक चहनियां (चंदौ...