सिद्धार्थ, अप्रैल 3 -- उस्का बाजार। कस्बा और ग्रामीण क्षेत्रों में सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक बेअसर नजर आ रहा है। सब्जी-फल व किराना मंडी की दुकानों पर पालिथीन कैरी बैग का खुलेआम उपयोग दिख रहा है। धार्मिक स्थलों पर फूल-प्रसाद के लिए पालिथीन कैरी बैग के इस्तेमाल से परहेज नहीं किया जा रहा है। सिगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ प्रशासन की छापेमारी की कार्रवाई की गति मंद पड़ गई है। नगर पंचायत उस्का बाजार के ईओ अभिनव श्रीवास्तव ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक को लेकर जल्द ही छापेमारी अभियान शुरू किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...