नई दिल्ली, अगस्त 6 -- उर्फी जावेद सोशल मीडिया स्टार हैं। वह अपने फैशन सेंस से हमेशा सबको हैरान कर देती हैं। कभी उनके फैशन की तारीफ होती है तो कभी उन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है। उर्फी वैसे अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात करती रहती हैं। अब उन्होंने बताया है कि वह सिंगल नहीं हैं और उनका एक बॉयफ्रेंड है।उर्फी बोलीं बॉयफ्रेंड शर्मीला है उर्फी ने मैशेबल इंडिया से बात करते हुए बॉयफ्रेंड की कुछ डिटेल्स भी दी हैं जैसे वह कहां रहता है और उसकी हाइट कितनी है। वह बोलीं, 'मेरा बॉयफ्रेंड 6 फुट 4 इंच है। वह दिल्ली से है और काफी ज्यादा शर्मीला है। उसके जीरो पोस्ट हैं इंस्टाग्राम पर। उसका डिजिटल फुटप्रिंट नहीं है।'कैसे हुई मुलाकात उर्फी से फिर पूछा गया कि वह उनसे कहां मिलीं तो उन्होंने कहा, 'अचानक ही कहीं मिल गई थी मैं। हम एक ही जगह पर थ...