गुमला, जुलाई 1 -- गुमला। सदर थाना क्षेत्र के करम टोली स्थित एक घर में शराब का सेवन के रहे आठ छात्रों को पकड़ने के बाद पुलिस ने चेतावनी देते हुए छोड़ दिया। सभी छात्र स्कूल और कॉलेज में पढ़ते हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि करम टोली में छात्र रोज शराब पीने आते हैं। इसके बाद गुमला थाना की पुलिस ने दल बल के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही कुछ युवक भागने लगे। कुछ लोगों को पुलिस ने पकड़ा। इसके बाद सभी युवकों को चेतावनी देते हुई छोड़ दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...