वाराणसी, अप्रैल 30 -- क्विक वाटरिंग सिस्टम से ट्रेनों का बच रहा समय वाराणसी। पूर्वोत्तर रेलवे (वाराणसी मंडल) के स्टेशनों पर क्विक वाटरिंग सिस्टम से 24 कोचों की ट्रेनों में पांच से छह मिनट में पानी भरा जा रहा है। इससे समय की बचत हो रही है। जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि बनारस, छपरा और मऊ स्टेशनों पर यह सिस्टम स्थापित किये जा चुके हैं, जबकि बलिया स्टेशन पर कार्य प्रगति पर है। फोटो: बीएलडब्ल्यू 01: बरेका के आठ कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए वाराणसी। बनारस रेल इंजन कारखाना में बुधवार को आठ कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए। प्रशासन भवन स्थित कीर्ति कक्ष में इन्हें विदाई दी गई। बरेका के प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी जनार्दन सिंह ने फोल्डर एवं मेडल प्रदान कर इनके सुखद जीवन की कामना की। इसमें वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी राजकुमार गुप्ता, डॉ. अमित गुप्ता, पी...