वाराणसी, मार्च 11 -- कलम की आजादी पर हमला बर्दाश्त नहीं वाराणसी। सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की हत्या पर काशी पत्रकार संघ ने आक्रोश जताया। सोमवार को पराड़कर स्मृति भवन के आरआर खाडिलकर कक्ष में हुई आपात बैठक में संघ ने एक स्वर से पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने, मृत पत्रकार के परिवार को एक करोड़ रुपये मुआवजा और एक आश्रित को सरकारी नौकरी देने की मांग की। कहा कि पत्रकारों को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार के प्रयोग पर हिंसा और धमकी का सामना करना पड़ रहा है। यह बर्दाश्त नहीं होगा। संघ ने निर्णय लिया है कि विरोध दर्ज कराने के लिए 12 मार्च को प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय में ज्ञापन सौंपेंगे। बैठक में पूर्व अध्यक्ष प्रदीप कुमार, योगेश कुमार गुप्त और सुभाष चन्द्र सिंह, विजय नारायण, डॉ. दयानंद ने विचार रखे। प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरु...