बदायूं, अगस्त 8 -- सिगलर गर्ल्स इंटर कॉलेज गुरुवार के लिए विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य डॉ. सुमन अब्राहम ने किया। संगोष्ठी में जिले के कुल 16 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। सिंगलर गर्ल्स इंटर कॉलेज की पूनम अग्रवाल, महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के दिनेश कुमार शाक्य, राजकीय इंटर कॉलेज निजामपुर के रवि प्रताप ने निर्णायक की भूमिका निभाई। सिंगलर की नेहा श्रीवास्तव ने प्रथम, महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के देव साहू ने द्वितीय, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज से मिस्बाह खान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन कामिनी गुप्ता ने किया। विजेताओं को सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...