सोनभद्र, दिसम्बर 6 -- अनपरा,संवाददाता। एनटीपीसी सिंगरौली की पांच सौ मेगावाट क्षमता की छठवीं इकाई से उत्पादन बंद हो गया है। शनिवार 6 दिसम्बर की सुबह 08:58 पर ब्वायलर ट्यूब लिकेज के कारण इस इकाई को बंद करने की जानकारी सिस्टम कंट्रोल सूत्रों ने दी है। इस इकाई से अब लगभग तीन दिन बाद पुन: उत्पादन शुरू हो पाने की उम्मीद जतायी गयी है। खपत कम होने के बावजूद अनपरा बिजलीघर की सातवीं,अनपरा सी की पहली,पनकी की पहली ,ललितपुर की पहली,प्रयागराज बारा की तीसरी रोजा की तीसरी व ओबरा की 13वीं समेत कुल 3580 मेगावाट की सात इकाइयां अनुरक्षण पर बंद होने से सिस्टम कंट्रोल को महंगी बिजली खरीद कर हालात सम्भालने पड़ रहे है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...