पलामू, अप्रैल 6 -- मेदिनीनगर। सदर थाना क्षेत्र के सिंगरा खुर्द गांव से शनिवार के सुबह में अवैध बालू लदा परिवहन करते एक ट्रैक्टर जब्त करते हुए सदर थाना परिसर में लगा दिया गया है। मामले की जानकारी खनन विभाग को दे दी गई है। सदर थाना प्रभारी संतोष कुमार गुप्ता ने बताया कि शनिवार के सुबह में गस्ती के क्रम में देखा गया कि एक ट्रैक्टर अवैध बालू लोड कर सिंगरा खुर्द गांव होते हुए कही जा रहा है। पुलिस गाड़ी देखकर चालक ट्रैक्टर छोड़ भाग गया। बाद में उसे जब्त करते हुए सदर थाना परिसर में लगा दिया गया है। यह ट्रैक्टर किसका है? यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...