चम्पावत, अगस्त 27 -- बाराकोट ब्लॉक के सिंगदा में छह दिनी गौरा महोत्सव का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने किया। इस दौरान लोगों ने गीतों का गायन किया। बुधवार को सिंगदा में गौरा महोत्सव शुरू हुआ। विधायक ने कहा कि महोत्सव से संस्कृति संरक्षण होगा। इस दौरान विधायक ने सिंगदा के प्रवेश द्वार का शुभारंभ भी किया। समिति के अध्यक्ष संजय सामंत ने बताया कि दिनी गौरा महोत्सव के दौरान गौरा गायन के साथ कुमाउंनी संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। महिला और पुरुषों ने गौरा गीतों का गायन किया। यहां उत्तराखंड के मशहूर गायक बीके सामंत, पुष्कर सामंत, मदन सामंन, हरदेव जोशी, हरीश शर्मा, राम सिंह, दयाल सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...