कौशाम्बी, जनवरी 30 -- मंझनपुर, संवाददाता। सिराथू ब्लॉक के साढ़ो गांव में पंचायत भवन का निर्माण नहीं हो सका है। इससे ग्रामीाणें को दिक्कत हो रही थी। जिला पंचायत सदस्य ने इसके लिए मुख्यमंत्री कार्यालय को पत्र लिखा था। अब इस पर कार्रवाई का निर्देश जारी हुआ है। वार्ड नंबर 12 के जिला पंचायत सदस्य तूफान सिंह यादव को गांव के ग्रामीणों ने बताया था कि ग्राम पंचायत में अभी तक पंचायत भवन का निर्माण नहीं हो सका है। इससे जरूरी कार्य के लिए उन्हें भटकना पड़ता है। साथ ही ब्लाक का चक्कर काटना पड़ता है। ग्राम प्रधान ने भी इसकी कई बार शिकायत की थी। साथ ही डिप्टी सीएम से पंचायत भवन बनवाने की मांग की थी। जिला पंचायत सदस्य तूफान सिंह यादव ने मुख्यमंत्री कार्यालय व डिप्टी सीएम केशव प्रसाद के कार्यालय को पत्र भेजा था। अब इस मामले में मुख्यमंत्री कार्यालय से कार्रव...