अररिया, नवम्बर 6 -- पलासी। पलासी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भटवार वार्ड संख्या दस स्थित एक घर से दो प्लास्टिक के गैलन में रखे साढ़े पांच लीटर चुलाई देशी शराब बरामद किया गया। इस दौरान तस्कर धान के खेत होकर भागने में सफल रहा। इस मामले में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। दर्ज मामले में सोम हांसदा साकिन भटवार वार्ड दस निवासी को आरोपी बनाया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि मंगलवार देर अपराह्न डॉग स्काईड टीम के साथ छापेमारी के दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि भटवार वार्ड दस निवासी सोम हंसदा अपने घर में शराब का अवैध कारोबार करता है। पुलिस टीम के साथ जब वहां पहुंचा तो एक व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर भागने लगा। तत्पश्चात उनके घर की तलाशी के दौरान दो गैलन में रखा साढ़े पांच लीटर चुलाई देशी शराब बरामद किया गया।...