कानपुर, दिसम्बर 29 -- शिवली। बिजली उपभोक्ताओं के लिए पहली बार शुरू की गई बिजली बिल राहत योजना में उपभोक्ताओं को बिजली विभाग भारी छूट का लाभ दे रहा हैं। इसके क्रम में पावर हाउस शिवली, शोभन, मैथा स्टेशन, आंट एवं कहिंजरी में योजना के प्रथम चरण में तीन हजार पांच सौ अठानवे विद्युत बिल के बकायेदार उपभोक्ताओं ने तीन सौ तैतालिस लाख रुपए जमा कराए। योजना के दो दिन शेष बचे हैं। नई बिजली बिल राहत योजना एक दिसंबर से लागू की गई थी। इसके क्रम में पहला चरण 01 से 31 दिसंबर तक, दूसरा चरण 01 जनवरी से 31 जनवरी और तीसरा चरण 01 फरवरी से 28 फरवरी तक चलेगा। योजना में पात्रता घरेलू अधिकतम 02 किलोवाट भार तक के एवं वाणिज्यिक 01 किलोवाट से बाहर तक के कभी भी नेवर पेड व लांग अनपेड बकायेदार बिजली उपभोक्ताओं को छूट का लाभ मिलेगा। इसके अलावा ऐसे उपभोक्ता जिनके विरुद्ध आर...