रायबरेली, नवम्बर 8 -- रायबरेली संवाददाता। उबरनी से डलमऊ रेलवे स्टेशन के बीच पड़ने वाली रेलवे क्रॉसिंग संख्या 12 सी पर अंडर पास बनाए जाने का कार्य किया जा रहा है। शनिवार को साढ़े छह घंटे का ब्लॉक लेकर रेलवे का क्रॉसिंग पर बॉक्स को जैक के सहारे धकेल लगाया गया। ब्लॉक सुबह नौ बजे से साढ़े तीन बजे तक रहा। इस दौरान इधर से किसी भी ट्रेन का आवागमन नहीं होता है जिससे कोई परेशानी नहीं हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...