आजमगढ़, सितम्बर 10 -- आजमगढ़, संवाददाता। अतरौलिया थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव के पास सोमवार की शाम साड़ से ई-रिक्शा टकरा गया। जिससे इस हादसे में ई-रिक्शा चालक की मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। अतरौलिया थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव निवासी 55 वर्षीय संतलाल ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। सोमवार की शाम वे ई-रिक्शा लेकर घर जा रहे थे। मुबारकपुर गांव स्थित पुराना धर्म कांटा के पास पहुंचे थे। इस दौरान सामने से अचानक साड़ आ गया। साड़ से ई-रिक्शा टकरा गया। हादसे में ई-रिक्शा चालक संतलाल गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान मंगलवार की भोर में मौत हो गई। संतलाल की पत्नी वीना की सूचना पर पहुंची ...