हमीरपुर, जनवरी 3 -- बिवांर। साड़ी डालने का बहाना बनाकर एक महिला लाखों के जेवरात लेकर गायब हो गई। पति ने थाने में एक युवक पर शक जाहिर करते हुए भगा ले जाने की तहरीर दी है। बिवांर कस्बा के एक मुहाल निवासी ने थाना में तहरीर देकर बताया कि पत्नी दो दिन पहले साड़ी डालने की बात कहकर घर से दोपहर 3:00 बजे करीब चली गई थी। शाम तक घर वापस न लौटने पर उसकी खोजबीन शुरू की मगर उसका कहीं कोई पता नहीं चला। पति का कहना है कि उसकी पत्नी अपने साथ चांदी के जेवरात भी ले गई है। पीड़ित पति ने कलौली तीर निवासी युवक पर पत्नी को भगा ले जाने का शक जाहिर करते हुए तहरीर दी है। थानाध्यक्ष नंदराम प्रजापति ने बताया कि तहरीर मिली है, महिला की तलाश कराई जा रही है। वारंटी सहित दो का चालान बिवांर। मसगवां गांव के शिवरतन पुत्र मुनुवां का अदालत में मुकदमा विचाराधीन है। सुनवाई के दौर...