मऊ, अगस्त 9 -- मऊ। शहर कोतवाली पुलिस टीम ने शुक्रवार को चोरी की साड़ी बेचकर चोरी के आरोपित द्वारा बैंक में फिक्स किए गए 33.50 लाख रुपये की एफडी को जब्त कर लिया। पुलिस टीम ने जांच-पड़ताल के बाद जब्तीकरण की कार्रवाई किया। मामले की जानकारी क्षेत्राधिकारी अंजनी कुमार पाण्डेय ने प्रेसवार्ता के दौरान दिया। शहर कोतवाली पुलिस टीम ने विगत दिनों साड़ी चोरी के मामले में अभियुक्त होजैफा नसीम निवासी कासिमपुरा खीरीबाग थाना कोतवाली को गिरफ्तार किया था। इस बीच पुलिस टीम को जांच-पड़ताल में जानकारी हुआ कि अभियुक्त छह से सात वर्षों से लगातार चोरी कर बेची गई साड़ियों से धन एकत्र करके बन्धन बैंक सदर चौक पर 33 लाख 50 हजार रुपया एकत्र करके फिक्स डिपॉजिट किया गया है। पुलिस टीम ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश के क्रम में आरोपित के बैंक खाते में जमा धनराशि को जब्त ...