अररिया, नवम्बर 11 -- फारबिसगंज,एक संवाददाता। सुबह के 10 बज चुके थे। फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र के भागकोहलिया पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय बूथ पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतार लगी थी। उसी कतार का हिस्सा रह चुके कुछ दैनिक मजदूरी करने वालों की टोली वोट डालकर बाहर आ रही थी। उनमें कुछ युवा वोटर थे तो कुछ अधेड़। चेहरे पर मौजूद मुस्कान बता रही थी कि उन्होंने वोट डालकर अपने दायित्व का निर्वहन कर लिया है। जब उनसे पूछा गया कि वे आज अपने काम पर नहीं गए ? तो उन्होंने एक सधा सा जवाब दिया। साहेब! एक दिन की मजदूरी से अधिक कीमती है हमारा वोट। एक वोट से होती है हार-जीत। हमारे एक वोट पर निर्भर हो सकता है किसी पार्टी या प्रत्याशी के भाग्य का फैसला। इसके कारण हमने आज की मजदूरी की तिलांजलि दे दी। फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र के प्राय: सभी मतदान केंद्रों पर मतदान ...