मुजफ्फरपुर, जून 24 -- साहेबगंज, हिसं। थाना क्षेत्र के रामपुर भिखनपुरा गांव के पास मंगलवार को बाइक से गिरकर 50 वर्षीय महिला मंजू देवी जख्मी हो गई। उसे इलाज के लिए सीएचसी लाया गया। जहां से चिकित्सक ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। वह पूर्वी चंपारण के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मेदन सिरसिया गांव निवासी सत्यनारायण राम की पत्नी है। वह अपने बेटे के साथ बाइक से घर से मोरहर जा रही थी। थानाध्यक्ष सिकन्दर कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी पुलिस को नहीं मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...