मुजफ्फरपुर, फरवरी 22 -- साहेबगंज। नगर परिषद क्षेत्र के प्रतापपट्टी मुहल्ला के वार्ड दस में शुक्रवार की रात करीब आठ बजे शराब तस्कर ने दंपती पर जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से जख्मी मो. आरिफ और उसकी पत्नी रेहाना खातून को सीएचसी में भर्ती कराया गया। मामले को लेकर रेहाना खातून ने थाना में आवेदन दिया है। इसमें मुहल्ले के एक शराब तस्कर समेत 12 लोगों को आरोपित किया है। उसने पुलिस को बताया कि शराब तस्कर मजमा लगाए रहता है। विरोध करने पर मारपीट कर जख्मी कर दिया। 17 हजार नकद एवं सोने की चेन निकाल लिया। पुलिस ने बताया कि छानबीन की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...