मुजफ्फरपुर, अप्रैल 14 -- साहेबगंज। बिहार राज्य जनवादी सांस्कृतिक मोर्चा की रजवाड़ा शाखा द्वारा डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाई गई। अध्यक्षता राघव पटेल ने की तथा संचालन बाबूलाल सहनी ने किया। एमसीपीआई यू के जिला मंत्री भूपनारायण सिंह, अली महमद, अरुण कुमार, मो. तैयब, निसार अहमद मौजूद रहे। उधर, युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष किंग यादव की अध्यक्षता में धारोपाली अनुसूचित जाति टोला में केक काटा गया एवं बच्चों में केक, बिस्किट और मिठाई बांटी गयी। इस मौके पर सर्वेश बैठा, पिंटू कुमार, मो इंजमाम , सुनील यादव, दशइ बैठा मौजूद थे। नवानगर निजामत में डॉ. अजीमुल्लाह अंसारी, अंकिता कुमारी, चंद्रिका सिंह, मुकेश राम, रमेश राम मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...