हल्द्वानी, सितम्बर 28 -- हल्द्वानी। महिला साहू समाज जन कल्याण समिति ने स्वरोजगार शिविर का आयोजन किया। समाज की महिलाओं और बालिकाओं को निशुल्क स्वरोजगार प्रशिक्षण दिया गया। अध्यक्ष शशि साहू, गणेश प्रसाद साहू और बाला दत्त ने विभिन्न प्रमाण पत्रों और रोजगार संबंधी जानकारी प्रदान की। शशि साहू ने मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों की जानकारी भी दी। संरक्षक दशरथ प्रसाद साहू और अध्यक्ष ओम प्रकाश साहू ने महिलाओं को सुनहरे भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर समिति की सदस्य पूजा साहू, नीतू राठौर, सुनीता साहू, प्रशिक्षक ऊषा पाठक, ममता जोशी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...