सिमडेगा, जुलाई 21 -- बानो, प्रतिनिधि। प्रखंड के साहूबेड़ा पंचायत स्थित हाटिंगहोड़े में सोमवार को नया ट्रांसफार्मर लगाया गया। बताया गया कि गांव का ट्रांसफार्मर खराब होने की सूचना विधायक सुदीप गुडिया को दी। विधायक के प्रयास से गांव में नया ट्रांसफार्मर लगाया गया। मौके पर तनवीर हुसैन, तुरतन गुड़िया, सुसाना जड़िया, सेजन हेंब्रम, कामिल डांग, फ्रांसीस मड़की, प्रीतम मसीह, गोर्रा शांतियल हेंब्रोम, विश्वासी डांग, प्रतिमा कुमारी आदि उपस्थित थे। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...