बक्सर, दिसम्बर 8 -- फोटो संख्या:- 35 बक्सर। डीएम डॉ. विद्यानंद सिंह का तबादला हो गया है। इनकी जगह 2018 बैच की आईएएस अधिकारी साहिला को बक्सर का नया डीएम बनाया गया है। इससे पहले साहिला शिक्षा विभाग अंतर्गत प्राथमिक शिक्षा के निदेशक के पद पर कार्यरत थी। सोमवार को राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। बता दें कि वर्तमान डीएम डॉ. विद्यानंद सिंह का जिले में अभी छह महीने का कार्यकाल भी पूरा नहीं हुआ था। क्योंकि बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले बक्सर में डीएम बनकर आएं थे। वहीं विस चुनाव और आचार संहिता समाप्त होने के एक माह बाद इनका यहां से तबादला हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...