विकासनगर, सितम्बर 1 -- मानसून की बारिश ने इस साल सबको भयभीत कर दिया है। किसानों को आसमानी आफत से अपनी फसलों को बचाने की चिंता सताने लगी है। लगभग तीन माह से हो रही बारिश ने किसानों को फसलों को बचाने की चिंता सता रही है। क्षेत्र में भूस्खलन से ऊर्जा निगम के विद्युत पोल, विद्युत लाइनें क्षतिग्रस्त होने से बिजली अपूर्ति बाधित हो रही है। भूस्खलन से स्टेट हाईवे समेत कई ग्रामीण मार्ग भी अवरुद्ध रहे। पीएमजीएसवाई कालसी, लोक निर्माण विभाग सहिया, चकराता भी मार्गों को खोलने में जुटे हुए हैं। बावजूद इसके बारिश से लोगों का जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...