विकासनगर, अगस्त 13 -- कालसी-चकराता मार्ग पर एक लोडर वाहन अनियंत्रित होकर दो सौ मीटर नीचे खाई में गिर गया। जिससे वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को पुलिस और स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहिया पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वाहन चालक ने बताया कि हादसा तेज गति से आ रहे कार को बचाने के चक्कर में हुआ। जानकारी के मुताबिक प्रदीप भंडारी (47) पुत्र स्व. वीरेन्द्र भंडारी निवासी जलालिया विकासनगर से अपने लोडर वाहन से विकासनगर से चकराता की तरफ जा रहा था। सैंज गांव के करीब वाहन अचानक अनियंत्रित होकर करीब दो सौ मीटर मीटर गहरी खाई में गिर गया। वाहन को गिरता देख सैंज गांव के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस और एंबुलेंस को सूचित किया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीण राजेंद्र तोमर, सुर...