साहिबगंज, जून 6 -- साहिबगंज। जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय सकरीगली की सफाई कर्मचारी सुमन कुमारी के चौकीदार पद पर चयनित होने पर स्कूल के शिक्षक व कर्मियों ने बधाई दी है। इस खुशी के अवसर पर विद्यालय में सुमन का स्वागत सह सम्मान समारोह शुक्रवार को आयोजित किया गया। विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने उनको मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया। सुमन ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, पति के साथ साथ विद्यालय के प्राचार्य, सभी शिक्षकों विशेष रूप से विद्यालय की शिक्षिका रेणु कुमारी को दिया है। सुमन को लगन एवं कठिन परिश्रम से मिली सफलता विद्यालय के साथ-साथ सकरीगली के सभी युवाओं के लिए प्रेरणादाई है। मौके पर विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक-शिक्षिका, शिक्षकेत्तर कर्मी एवं सभी विद्यार्थी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...