साहिबगंज, नवम्बर 21 -- साहिबगंज। जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र स्थित बड़ा पंचगढ़ के गुलशन कुमार उर्फ मुंशी (24) को 20-21 नवम्बर की रात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हालांकि अबतक हत्या की वजह साफ नहीं हो सकी है। पुलिस गहराई से छानबीन कर रही है। जानकारी के मुताबिक गुलशन घर के बगल में रहने वाले अपने दोस्त राहुल पासवान के बहुभोज में शामिल होने गया था। भोज समाप्त होने के बाद वह उसके घर के बाहर खड़ा था। इसी दौरान उसे गोली मार दी। गोली लगने के बाद वह वहां गिर गया। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे तुरंत उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे । डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इधर,सूचना पर जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी शशि सिंह तुरंत सदर अस्पताल पहुंच छानबीन शुरू की। शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटनास्थल के पास स्थित एक मक...