साहिबगंज, दिसम्बर 9 -- साहिबगंज। साहिबगंज-बरहरवा रेल खंड पर मंगलवार को विभिन्न ट्रेनों में विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया। रेल मजिस्ट्रेट राहुल कुमार के नेतृत्व में साहिबगंज से बरहरवा तक सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। जानकारी के मुताबिक ट्रेन संख्या 53030,13409,53405, 13032 ,53412 में जांच अभियान चलाकर बिना टिकट यात्रा कर रहे 70 लोगों से जुर्माना वसूला गया। अभियान में साहिबगंज सीआईटी हेमंत कुमार, मुकेश कुमार सिंह आदि मुख्य रूप से शामिल थे। रेलवे नियमों के उल्लंघन के आरोप में 84 लोग धराया बरहड़वा। रेलवे ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट राहुल कुमार के निर्देश पर बरहरवा रेलवे स्टेशन परिसर में पूर्व निर्धारित कैंप कोर्ट का आयोजन किया गया। इसके तहत आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार के नेतृत्व में स्टेशन, स्टेशन परिसर और विभिन्न ट्रेनों में गहन छापामारी अ...