गिरडीह, अप्रैल 14 -- गिरिडीह। गिरिडीह स्टेडियम में चल रहे जेएससीए अंतर जिला अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को साहिबगंज व पाकुड़ के बीच मैच खेला गया। जिसमें साहिबगंज ने पाकुड़ को 79 रनों से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साहिबगंज की टीम निर्धारित 50 ओवर नहीं खेल पाई और 32.3 ओवर में 155 रन पर ऑलआउट हो गई। साहिबगंज की ओर से अब्राहम शेख ने 58 रन व आदित्य ज्ञान ने 25 रनों की पारी खेली। पाकुड़ की ओर से गेंदबाजी करते हुए प्रियांशु कुमार ने 5 व जय रजक ने 2 विकेट चटकाए। जीत के लिए 156 रन का लक्ष्य लेकर उतरी पाकुड़ की टीम साहिबगंज के अब्राहम शेख की धारदार गेंदबाजी के सामने नहीं टिक पाई और 20.5 ओवर में 76 रनों पर ढ़ेर हो गई। अब्राहम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट चटकाए। उसे मैन ऑफ द मैच चुना गया। झामुमो के नगर अध्यक्ष राकेश ...